Hardoi News: 'मास्साब' बने 'मिस्टर इंडिया', घर से चला रहे विद्यालय, सिर्फ दस्तखत करने आते हैं स्कूल

ये प्रधानाध्यापक एमडीएम पंजिका सहित विद्यालय की कई अन्य रजिस्टर घर पर ही रखते हैं और वहीं से उसमें लिखा-पढ़ी कर विभाग की आंखों में धूल झोंकते हैं। सिर्फ अपनी उपस्थिति पंजिका पर ...

Apr 7, 2025 - 22:10
 0  74
Hardoi News: 'मास्साब' बने 'मिस्टर इंडिया', घर से चला रहे विद्यालय, सिर्फ दस्तखत करने आते हैं स्कूल

By INA News Hardoi.

हरदोई के शिक्षा विभाग द्वारा लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में एक ऐसे मास्साब का कारनामा सामने आया है, जो अपने घर से ही स्कूल चलाते हैं। सिर्फ उपस्थिति रजिस्टर पर दस्तखत करने ही स्कूल आते हैं और दस्तखत कर वापस चले जाते हैं। आइए आपको बताते हैं ब्लॉक बावन के प्राथमिक विद्यालय दरवेशपुर के 'मिस्टर इंडिया' प्रधानाध्यापक जुगल किशोर अग्रवाल के बारे।

Also Read: Hardoi News: लगातार अनुपस्थिति पर BSA ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र के वेतन रोकने के आदेश दिए

इन मास्साब को पहले भी अनियमितता पर नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन विभागीय कार्रवाई न होने के कारण मास्साब ने घर से स्कूल चलाना शुरू कर दिया। ये प्रधानाध्यापक एमडीएम पंजिका सहित विद्यालय की कई अन्य रजिस्टर घर पर ही रखते हैं और वहीं से उसमें लिखा-पढ़ी कर विभाग की आंखों में धूल झोंकते हैं। सिर्फ अपनी उपस्थिति पंजिका पर दस्तखत करने स्कूल आते हैं और फिर उसी रास्ते वापस लौट जाते हैं।

बीते 27 मार्च को एक अभिभावक द्वारा जब शिकायत की गई तो दोपहर 02:20 पर विद्यालय का निरीक्षण किया गया और प्रधानाध्यापक वहां से गायब मिले। वहां उपस्थित शिक्षकों से जब पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि मास्साब सुबह आये थे और दस्तखत करके वापस चले गए। वे प्रतिदिन ऐसा ही करते हैं।

Also Read: Hardoi News: 'शिक्षा' से खेल करने वाले 3 प्रधानाध्यापक सस्पेंड, BSA ने कर दी बड़ी कार्रवाई, निरीक्षण में मिलीं थीं कई खामियां

दूसरी अनियमितता यह मिली कि उनके द्वारा अब तक कम्पोजिट ग्रांट से कोई भी काम नहीं कराया गया और न ही किचन व्यवस्था हेतु उपकरण खरीदने के लिए प्रेषित राशि से कुछ खरीदा गया। मासिक समीक्षा बैठक में भी इन मास्साब का ओहदा मिस्टर इंडिया से कम नहीं रहता माने ये हमेशा गायब रहते हैं। इन्हीं सब मनमानियों की वजह से बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow