श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया सकाहा मंदिर का भ्रमण।
Hardoi News: श्रावण मास के पावन व अंतिम सोमवार को आज जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने ....
Hardoi News: श्रावण मास के पावन व अंतिम सोमवार को आज जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने श्री शिव संकट हरण मंदिर सकाहा का भ्रमण किया। उन्होंने मंदिर में समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर प्रांगण व संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रावण मास के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं। सफाई का उचित प्रबंध बनाए रखा जाए। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व काँवड़ियों की सुविधा का ध्यान रखा जाये। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि मेला क्षेत्र व मंदिर परिसर में सुरक्षा की स्थिति को चाक चौबंद रखा जाए। पुलिस टीम निरंतर अपने कार्य स्थल पर तैनात रहे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं को लेकर संवाद किया। श्रद्धालुओं ने श्रावण मास के दौरान प्रशासन व पुलिस की ओर से की गई सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, तहसीलदार सदर सचिन्द्र कुमार शुक्ला व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?