Hardoi : सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में जनपद को प्रदेश में चौथा स्थान
जिलाधिकारी ने इस शानदार उपलब्धि पर अपनी राजस्व व विकास की संपूर्ण टीम को बधाई देते हुए कहा है कि जनपद को यह उपलब्धि टीम के लक्षित व समन्वित परिश्र
प्रदेश में चौथी रैंक टीम के लक्षित व समन्वित परिश्रम का परिणाम: जिलाधिकारी
सीएम डैशबोर्ड की ताजा जारी रैंकिंग में जनपद को गौरवान्वित होने का एक नया अवसर प्रदान किया है। ताजा रैंकिंग में जनपद हरदोई ने समग्र रैंकिंग में प्रदेश में चौथा स्थान व मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजस्व में जनपद को सातवीं रैंक व विकास में दसवीं रैंक प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी ने इस शानदार उपलब्धि पर अपनी राजस्व व विकास की संपूर्ण टीम को बधाई देते हुए कहा है कि जनपद को यह उपलब्धि टीम के लक्षित व समन्वित परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम अत्यंत क्षमतावान है और इसी क्षमता की बदौलत रैंकिंग में और सुधार होगा। पिछली रैंकिंग की तुलना में राजस्व व विकास से संबंधित विभागों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। रैकिंग जारी होने के बाद चारों तरफ जिलाधिकारी अनुनय झा के कुशल नेतृत्व की चर्चा है।
Also Click : Lucknow : 334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने सूची से हटाया
What's Your Reaction?