Hardoi : जनपद के 15 ब्लॉक और शहरी क्षेत्र में शुरू हुआ आईडीए अभियान, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दवा खाकर किया शुभारम्भ, 28 अगस्त तक चलेगा अभियान

कहा कि फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा आशा कार्यकर्ता के सामने ही खानी है और खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद जी मिचलाना, सर दर्द, चक्कर आना जैसी समस्यायें हो

Aug 10, 2025 - 23:25
 0  50
Hardoi : जनपद के 15 ब्लॉक और शहरी क्षेत्र में शुरू हुआ आईडीए अभियान, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दवा खाकर किया शुभारम्भ, 28 अगस्त तक चलेगा अभियान
जनपद के 15 ब्लॉक और शहरी क्षेत्र में शुरू हुआ आईडीए अभियान, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दवा खाकर किया शुभारम्भ

हरदोई : राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रविवार से सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान शुरू हुआ जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती  ने जिला महिला अस्पताल में स्वयं फ़ाइलेरियारोधी दवा खाकर किया। शुभारम्भ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि फ़ाइलेरिया लाइलाज बीमारी है और दवा खाकर इससे बचा जा सकता है। सभी योग्य लोग दवा का सेवन करें। दवा की खुराक में कई गोलियां हैं लेकिन डरें नहीं सभी लोग दवा खाएं। मैंने भी दवा खायी है और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ।इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि रविवार से शुरू हुआ यह अभियान 28 अगस्त तक जनपद के 15 ब्लाक और शहरी क्षेत्र में चलेगा जहाँ माइक्रोफ़ाइलेरिया रेट एक से अधिक है। इन क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता जब भी घर पर दवा खिलाने आयें तो दवा का सेवन जरूर करें क्योंकि फ़ाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है जो कि ठीक नही होती है और इसके लक्षण पांच से 15 साल बाद दिखायी देते हैं।

आईडीए अभियान साल में एक बार चलाया  जाता है। लगातार तीन साल तक साल में एक बार दवा खाने से फ़ाइलेरिया से बचाव संभव है। एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोडकर सभी को फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना है।याद रखें कि फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा आशा कार्यकर्ता के सामने ही खानी है और खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद जी मिचलाना, सर दर्द, चक्कर आना जैसी समस्यायें होती हैं घबराने की जरूरत नहीं है।  यह ख़ुशी की बात है कि शरीर में माइक्रोफ़ाइलेरिया थे और इनके मरने के परिणामस्वरूप यह लक्षण दिखाई दिए। इस मौके पर अभियान का पोस्टर भी लॉन्च हुआ।

उपस्थित लोगों को फ़ाइलेरिया उन्मूलन को लेकर शपथ भी दिलाई गयी। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी इंद्रभूषण सिंह, डीसीपीएम शिव कुमार, सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफ़ॉर),पाथ और प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल(पीसीआई) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

  • यहाँ चलेगा आईडीए अभियान

जनपद के 15 ब्लाक - अहिरौरी, बावन, भरखनी, भरावन, बिलग्राम, हरियावां, हरपालपुर, कोथावां, माधोगंज, मल्लावां,पिहानी सांडी, संडीला, टोडरपुर, टड़ियावां और शहरी क्षेत्र में।

Also Click : Hardoi : सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में जनपद को प्रदेश में चौथा स्थान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow