हरदोई: पीएम योजना के तहत शौंचालय पाकर खिले चेहरे, ग्रामीणों ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, आप भी ऐसे कर सकते हैं आवेदन..
पीएम शौंचालय योजना के बारे में जब जानकारी मिली तो विमला ने इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन किया। जिसके कुछ समय बाद उन्हें शौंचालय बनवाने के लिए राशि सरकार द्वारा उनके खाते में भेजी गई, इससे उन्होंने शौंचालय का निर्माण कराया...
By INA News Hardoi.
प्रधानमंत्री द्वारा संचालित जनहित योजनाओं के तहत शौंचालय योजना का लाभ पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल गए। जिले की कई ग्राम पंचायतों में विभिन्न लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। जिससे वे काफी खुश हैं। ग्राम पंचायत रामपुर आशु की रहने वाली विमला बताती हैं कि उनके घर में शौंचालय नहीं था।
उन्हें पीएम शौंचालय योजना के बारे में जब जानकारी मिली तो विमला ने इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन किया। जिसके कुछ समय बाद उन्हें शौंचालय बनवाने के लिए राशि सरकार द्वारा उनके खाते में भेजी गई, इससे उन्होंने शौंचालय का निर्माण कराया।
ग्राम रउला निवासी जगेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनके घर में शौंचालय न होने के कारण परिवार के सदस्यों को खेतों में शौंच के लिए जाना पड़ता था।
इस बावत जानकारी मिलने के बाद ग्राम सचिवालय में जाकर उन्होंने आवेदन कराया। अधिकारियों द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें शौंचालय बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। अब उनका परिवार बेहद खुश है।
ग्राम पंचायत बहेरिया निवासिनी गीता देवी ने बताया कि शौंचालय न होने के कारण रोजाना सुबह जल्दी उठकर परिवार के लोगों को घर से बाहर शौंच के लिए जाना पड़ता था।
जिससे काफी दिक्कतें भी होती थीं। पीएम शौंचालय योजना के बारे में किसी से सुना और इसका लाभ लेने के लिए पूर्ण जानकारी हासिल की। आवेदन करने के बाद पात्रता सूची में गीता का नाम आया और इसके बाद उन्हें इस योजना का लाभ मिल गया।
ग्राम पंचायत थानगांव के रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि पीएम योजना के तहत शौंचालय बनवाने के लिए इन्होंने आवेदन किया था।
जब इनके पात्र होने के बाद 12000 रू. इनके खाते में भेज दिए गए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बिना देरी किये संजय ने शौंचालय का निर्माण कराया।
ग्राम पंचायत उत्तर धैया निवासिनी मायादेवी ने बताया कि आसपास के लोगों ने उन्हें शौंचालय योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने को कहा।
मायादेवी ने जरूरी दस्तावेजों के साथ ग्राम सचिवालय जाकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कराया। कुछ समय बाद बैंक खाते में शौंचालय निर्माण हेतु आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी गयी, इस राशि से मायादेवी ने अपने व अपने परिवार के लिए शौंचालय का निर्माण कराया।
इन ग्राम पंचायतों के अलावा भी विभिन्न गांवों में लोगों ने इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कराया था और आज उन्हें इसका लाभ मिल चुका है। कल तक जो लोग अपने घर में शौंचालय न होने के कारण घर से बाहर खेतों आदि में शौंच के लिए जाते थे और उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था।
आज पीएम शौंचालय योजना के तहत बनवाये गए इज्जतघर में वे स्वयं व उनके परिवार के सदस्य शौंच के लिए जाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के साथ ही लोग स्वच्छता का संदेश भी दूसरों को दे रहे हैं।
जानिये इस योजना के बारे में...
केंद्र सरकार के द्वारा शौचालय योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति के लिए ₹12000 तक की राशि पास की जाती है। रजिस्ट्रेशन करने पर जिन व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन स्वीकृत किए जाते हैं उनके लिए यह राशि डायरेक्ट खाते में ट्रांसफर की जाती है जिससे वह शौचालय का निर्माण करवा पाते हैं। शौचालय योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगर आवेदक का रजिस्ट्रेशन स्वीकृत किया जाता है तो उसके लिए अधिकतम 15 दिनों के अंदर ही शौचालय निर्माण हेतु वित्तीय किस्त प्रदान करवा दी जाती है। अगर आप अभी शौचालय के लिए आवेदन करते हैं तो इस महीने अपना शौचालय तैयार करवा सकते हैं।
शौचालय योजना का उद्देश्य...
केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों के लिए शौचालय का निर्माण करवाने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि देश में गंदगी दूर हो सके तथा जो लोग शौचालय न होने के कारण खुले में शौच करते हैं उन पर भी प्रतिबंध लगाया जा सके। शौचालय योजना के तहत गंदगी के साथ लोगों के लिए कई प्रकार की बीमारियों से भी बचाया जा रहा है।
#हरदोई: पीएम योजना के तहत शौंचालय पाकर खिले चेहरे, ग्रामीणों ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया, आप भी ऐसे कर सकते हैं आवेदन..@DproHardoi@dmhardoi@CdoHardoi@mopr_goi@PRDeptOdisha@ChiefSecyUP@CMOfficeUP@informationhdi@InfoDeptUPhttps://t.co/B9upPY7cex pic.twitter.com/fg8qquvr9Z — INA Hardoi News (@inahardoinews) November 30, 2024
शौचालय रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता मापदंड...
शौचालय में रजिस्ट्रेशन करने के लिए केवल भारत के व्यक्ति ही पात्र हैं।
ऐसे व्यक्ति जिन का पिछले वर्षों में शौचालय नहीं बन पाया है केवल वही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर की हो चुकी हो।
शौचालय के लिए आवेदन परिवार के मुखिया के नाम पर ही किया जाता है।
आवेदक का राशन कार्ड बना होना चाहिए अर्थात वह गरीबी रेखा या उससे नीचे की श्रेणी में आता हो।
शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज...
आधार कार्ड
परिवार आईडी
राशन कार्ड
बैंक का खाता
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर इत्यादि
आइए अब जानते हैं कि यदि अभी तक किसी पात्र को इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो वह किस तरह से इस योजना का लाभ ले सकता है-
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं- ऑनलाइन और ऑफलाइन
शौचालय योजना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन...
शौचालय योजना के अंतर्गत ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपने पंचायत विभाग या सचिव कार्यालय में जा सकते हैं। यहां से आप ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करके अपने सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से बिल्कुल ही फ्री में ऑफलाइन शौचालय आवेदन सफल हो जाएगा।
शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन...
शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://sbm.gov.in/SBM_DBT/Secure/DBT/DBT_Registration.aspx पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर सिटीजन कॉर्नर दिखाई देगा उसमें एंटर करें।
यहां से शौचालय के आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म वाली लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके लिए अपनी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी से पंजीकरण करना होगा।
पंजीकरण करने पर प्राप्त आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म पर पहुंचे एवं उसमें पूरी डिटेल भरे।
इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए फाइनल सबमिट कर देना होगा।
इस प्रकार से शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा हो सकता है।
What's Your Reaction?