Hardoi News: शहर को साफ-सुंदर बनाने के लिए सफाई मित्रों का सम्मान।
नगरपालिका परिषद पिहानी में शनिवार को साफ-सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सफाई मित्रों ....
नवनीत कुमार राम जी
नगरपालिका परिषद पिहानी में शनिवार को साफ-सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सम्मानित किया ।सम्मान समारोह में वार्ड के उन सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मान दिया गया, जो दिन रात शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटे हुए हैं।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि शहर को सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने में निगम के सफाई कर्मचारियों को अहम योगदान है। इन्हें हम अगर सफाई कर्मचारी की जगह सफाई मित्र कहकर संबोधित करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी एक तरह से हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं। जब हम रात को चैन की नींद ले रहे होते हैं तब हमारे ये सफाई मित्र रात के अंधेरे में भी सड़कों को साफ करते नजर आते हैं।
Also Read- Hardoi News: खसरा पड़ताल का कार्य तेजी से कराएं- अपर जिलाधिकारी
नगर पालिका के गोपाल कृष्ण अवस्थी ने कहा कि हम स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके। इसके लिए हमारे ये सफाई मित्र शहर को साफ व स्वच्छ बनाकर स्वच्छ वातावरण बनाने में अहम भूमिका निभाते है। हमें भी शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा अमृत महोत्सव के तहत हर वार्ड के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है। हर वार्ड का सभासदवहां सफाई करने वाले कर्मचारियो का सम्मान कर रहा है। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि अरुण गुप्ता ,संजय कुशवाहा ,अश्विनी बाजपेई ,अरुण अग्निहोत्री ,अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?