Hardoi News: पारिवारिक लाभ योजना के आवेदनों का समय सीमा के अंतर्गत हो निस्तारण - जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग की अनवरत समीक्षा की जाये। रैकिंग में सुधार के लिए विशेष प्रयास किये जाएं। सूचनाओं की विभागीय पोर्टल...
Hardoi News: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास कार्यों से सम्बंधित विभागों की सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय योजनाओं की प्रगति परिलक्षित होती है जिसकी समीक्षा शासन स्तर पर की जाती है। प्रतिमाह सभी जिलों की रैंकिंग शासन द्वारा जारी की जाती है।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी ने की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान की समीक्षा।
प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग की अनवरत समीक्षा की जाये। रैकिंग में सुधार के लिए विशेष प्रयास किये जाएं। सूचनाओं की विभागीय पोर्टल पर ससमय फीडिंग सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि पारिवारिक लाभ योजना के आवेदनों को समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?