Hardoi: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका उत्सव का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० भवनाथ पाण्डेय ने नया प्रा० स्वा० केंद्र फतियापुर, सुरसा में टीका उत्सव का फीता काटकर शुभारम्भ
Hardoi: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० भवनाथ पाण्डेय ने नया प्रा० स्वा० केंद्र फतियापुर, सुरसा में टीका उत्सव का फीता काटकर शुभारम्भ किया | डॉ० पाण्डेय ने बताया कि टीका उत्सव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए मुख्यतः चलाया जा रहा है।
इस अभियान में बच्चों को डिप्थीरिया, पर्तुसिस, टिटनस, पोलियो, खसरा, निमोनिया तथा हेपेटाइटिस बी जैसी घातक बीमारियों को रोकने हेतु बच्चों को टीका लगाया जाएगा | शुभारम्भ कार्यक्रम में मौजूद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० आर०के० सिंह ने बताया कि इस अभियान में लगभग 50000 टीके लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है | टीकाकरण सत्र का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को पूर्व में चिन्हित टीकाकरण स्थलों पर किया जाता है | आशाएं एक दिन पूर्व ही टीकाकरण लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र स्थल की सूचना देती हैं एवं टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करती हैं | सभी अभिवावकों से अनुरोध है, कि अपने निकटतम टीकाकरण सत्र पर जाकर अपने बच्चे को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीका अवश्य लगवाएं | कार्यक्रम में सुरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक शिव सागर चौधरी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









