Bihar News: 5 लीटर दूध और राहुल गांधी पर केस, बिहार के शख्स ने देशद्रोह का केस लगाने की मांग की
आरोप लगाया है कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के कारण उसकी दूध की एक बाल्टी गिर गई और उसका पैसों का नुकसान भी हुआ। शख्स ने बाल्टी गिरने का कारण राहुल गांधी(Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए

By INA News Bihar.
बिहार: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के चलते बिहार के एक युवक को 250 रुपये का नुकसान हुआ। जिसके बाद वह मामले को लेकर कोर्ट पहुंच गया है। मामला बेहद अजीबोगरीब है। युवक का आरोप है कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के एक बयान से उसका 250 रुपये का नुकसान हुआ है। शख्स ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के कारण उसकी दूध की एक बाल्टी गिर गई और उसका पैसों का नुकसान भी हुआ। शख्स ने बाल्टी गिरने का कारण राहुल गांधी(Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए 'इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई' वाले बयान को बताया है। बिहार के समस्तीपुर में रोसड़ा के सोनूपुर गांव के रहने वाले मुकेश चौधरी ने सिविल कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) का "भारत राज्य के खिलाफ लड़ाई" वाला बयान सुनकर उन्हें सदमा लगा है। इससे उनके हाथ से दूध से भरी बाल्टी गिर गई और 5 लीटर दूध बर्बाद हो गया।
दूध की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर थी। इससे उन्हें कुल 250 रुपये का नुकसान हुआ है। मुकेश ने इसके बाद समस्तीपुर के रोसरा उप-मंडल सिविल कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) पर देशद्रोह और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की मांग की है। मुकेश का कहना है कि राहुल का बयान भारतीय संप्रभुता को खतरे में डालने वाला था और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
Also Read: Saharanpur News: देवबंद गोली कांड से आक्रोशित वाल्मीकि समाज ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
उन्होंने कांग्रेस सांसद की टिप्पणी को देशद्रोह के रूप में देखा क्योंकि उनके अनुसार यह टिप्पणी भारतीय राज्य की वैधता को चुनौती देने वाली थी। कोर्ट इस मामले में 17 फरवरी 2025 को सुनवाई करेगा। मुकेश ने सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के खिलाफ देशद्रोह से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मुकदमा चलाने की मांग की। चौधरी ने दावा किया कि पिछले सप्ताह राहूल गांधी का बयान सुनकर उन्हें सदमा लगा, कांग्रेस सांसद देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रहे हैं। हालांकि, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि अदालत ने याचिका स्वीकार की है या नहीं। दरअसल, राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के खिलाफ समस्तीपुर जिले के मुकेश चौधरी नाम के एक शख्स ने स्थानीय अदालत में केस दर्ज कराया है।
उसका आरोप है कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के कारण उसकी दूध की एक बाल्टी गिर गई और इससे उसका 250 रुपये का नुकसान हो गया। उसने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की मांग की है। 15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्धाटन के दौरान राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी लड़ाई सिर्फ भाजपा और आरएसएस से नहीं, बल्कि भारतीय राज्य (इंडियान स्टेट) से भी है। इस बयान पर असम में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
What's Your Reaction?






