Kerala Rape Case: न जाने कितनों ने लूटी नाबालिग की इज्जत, देश के बड़े Rape केस में 57 गिरफ्तार

उसे Insta के जरिये जानने वाला एक युवक रन्नी के एक रबर बागान में ले गया, जहां उसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ Rape किया। पुलिस(Police)

Jan 21, 2025 - 23:17
 0  61
Kerala Rape Case: न जाने कितनों ने लूटी नाबालिग की इज्जत, देश के बड़े Rape केस में 57 गिरफ्तार

By INA News Kerala.

Kerala के पथनमथिट्टा जिले में दलित लड़की के कथित Rape के मामले में कुल 59 आरोपियों में से 57 को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस(Police) ने रविवार को यह जानकारी दी। मामले में पकड़े गए आरोपियों में लड़की का बचपन का साथी, पड़ोसी और परिवार के दोस्त शामिल हैं। पुलिस(Police) ने बताया कि जांच में सामने आया कि पीड़िता के साथ कम से कम पांच बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जिसमें कार के अंदर और जनवरी 2024 में पथनमथिट्टा जनरल अस्पताल में हुई घटनाएं भी शामिल हैं। यह मामला बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित परामर्श सत्र के दौरान प्रकाश में आया, जब एक शैक्षणिक संस्थान में पीड़िता के शिक्षकों ने समिति को उसके व्यवहार में उल्लेखनीय परिवर्तन के बारे में बताया। इसके बाद समिति ने पुलिस(Police) को सूचित किया और जांच शुरू हुई। जिला पुलिस प्रमुख वी. जी. विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में पहला मामला दस जनवरी को इलावुमधिट्टा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। इसके बाद दो आरोपियों को छोड़कर सभी नामजद आरोपियों को व्यापक जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read: Saharanpur News: देवबंद गोली कांड से आक्रोशित वाल्मीकि समाज ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि जिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है वे फिलहाल देश में नहीं है। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर जिले के चार पुलिस(Police) थानों में कुल 30 मामले दर्ज किये गये हैं। आरोपियों में पांच नाबालिग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस(Police) टीम का उद्देश्य जांच पूरी कर जल्द से जल्द आरोप पत्र प्रस्तुत करना है।

पुलिस(Police) ने बताया कि जांच में पाया गया कि पिछले साल जब लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी, तो उसे Insta के जरिये जानने वाला एक युवक रन्नी के एक रबर बागान में ले गया, जहां उसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ Rape किया। पुलिस(Police) ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि कई आरोपियों ने लड़की से पथनमथिट्टा के एक निजी बस अड्डे पर मुलाकात की थी। इसके बाद उसे वाहनों में अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया और उसका उत्पीड़न किया गया। पुलिस(Police) के मुताबिक पीड़िता की उम्र अब 18 साल है और उसने शिकायत की है कि 13 साल की उम्र से अबतक उसका 62 लोगों ने यौन उत्पीड़न किया है।

Also Read: Bihar News: 5 लीटर दूध और राहुल गांधी पर केस, बिहार के शख्स ने देशद्रोह का केस लगाने की मांग की

अधिकारी ने यहां एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किया गया अंतिम आरोपी 25 वर्षीय युवक है, जिसे रविवार सुबह उसके घर के पास से पकड़ा गया। भारतीय पुलिस(Police) सेवा (IPS) की महिला अधिकारी एस. अजिता बेगम के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल जिला पुलिस(Police) प्रमुख की देखरेख में मामले की जांच कर रहा है। पुलिस(Police) ने बताया कि जांच में सामने आया कि पीड़िता के साथ कम से कम पांच बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया,

जिसमें कार के अंदर और जनवरी 2024 में पथनमथिट्टा जनरल अस्पताल में हुई घटनाएं भी शामिल हैं। जिला पुलिस(Police) प्रमुख वी. जी. विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में पहला मामला 10 जनवरी को इलावुमथिट्टा पुलिस(Police) थाने में दर्ज किया गया था तथा दो आरोपियों को छोड़कर सभी नामजद आरोपियों को व्यापक जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है वे फिलहाल देश में नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow