Hardoi News: फर्जी IAS बन करीब 2 लाख की ठगी (Fraud) की, पुलिसकर्मी का ट्रांसफर भी किया, हरदोई पुलिस ने पकड़ा।
आरोपी ने shaadi.com पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और खुद को हरदोई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (Joint Magistrate) तैनात बताया....

By INA News Hardoi.
जिले में फर्जी IAS का मामला सामने आया है, जिसमें ठगी (Fraud) कर उसने करीब 2 लाख 10 हजार रूपये का हेरफेर किया है। हरदोई साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर महिला अधिकारियों को शादी का झांसा देकर ठगी (Fraud) करता था। आरोपी की पहचान हरिकेश पांडे के रूप में हुई है, जो प्रतापगढ़ जिले के भगवानपुर मुफरिद गांव का रहने वाला है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने shaadi.com पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और खुद को हरदोई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (Joint Magistrate) तैनात बताया। उसने उन्नाव में कार्यरत एक महिला अधिकारी को शादी का झांसा दिया और सैलरी ना मिलने का बहाना बनाकर उससे 1 लाख कैश और 1,23,253 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। बताया जा रहा है कि मामले में स्वयं को फर्जी IAS बताकर ठगी (Fraud) करने का मामला सामने आया है।
Also Read- Crime News: पैसे फेंककर देने के विवाद में एक युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने लखनऊ में भी एक महिला अधिकारी को इसी तरह ठगा (Fraud) था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से फर्जी आईएएस नियुक्ति पत्र, पैन कार्ड, पासबुक और डीएम हरदोई के साथ एडिट की गई फोटो बरामद की। कुछ समय बाद आरोपी ने महिला अधिकारी से कहा कि उसका ट्रांसफर हरदोई से कासगंज हो गया है। इससे महिला अधिकारी को शक हुआ और जब उसने पड़ताल की, तो पता चला कि हरदोई में कोई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इस नाम का नहीं है। इसके बाद उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने लखनऊ में भी एक महिला अधिकारी को इसी तरह ठगा (Fraud) था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से फर्जी आईएएस नियुक्ति पत्र, पैन कार्ड, पासबुक और डीएम हरदोई के साथ एडिट की गई फोटो बरामद की।
हरदोई के एसपी नीरज जादौन (SP Neeraj Jadaun) ने बताया कि आरोपी ने अपने दिव्यांग भाई मुकेश कुमार पांडे के नाम से फर्जी आईडी बनाई थी। उसने महिला अधिकारी से करीब 2.10 लाख रुपये ठगे (Fraud) थे. पुलिस को आरोपी के पास से कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं, जिससे साफ हुआ कि वह शातिर ठग (Fraud) है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस उसके अन्य अपराधों की जांच कर रही है।
#Hardoi.
जिले में फर्जी IAS का मामला सामने आया है, जिसमें ठगी (Fraud) कर उसने करीब 2 लाख 10 हजार रूपये का हेरफेर किया है। हरदोई साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर महिला अधिकारियों को शादी का झांसा देकर ठगी (Fraud)@hardoipolice pic.twitter.com/P0zPREOlcN — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) February 5, 2025
What's Your Reaction?






