Delhi Election: दिल्ली में 70 सीटों के लिए मतदान शुरू, 699 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly election 2025) के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान शुरू होते ही EVM के बाहर मतदाता धीरे-धीरे ...

Feb 5, 2025 - 10:50
 0  45
Delhi Election: दिल्ली में 70 सीटों के लिए मतदान शुरू, 699 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly election 2025) के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान शुरू होते ही EVM के बाहर मतदाता धीरे-धीरे पहुंचने लगे हैं। EVM पर पहुंच कर अपने चहेते उम्मीदवार को वोट करेंगे।

  • 70 सीटों के लिए मतदान हुआ शुरू

दिल्ली में विधानसभा का चुनाव हो रहा है और यहां डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता EVM से वोट डालने का काम करेंगे। जिसको लेकर मतदाताओं में काफी खुशी दिखाई दे रही है। सुरक्षा के खड़े इंतजाम किए गए हैं मतदाताओं को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो जिसके लिए अलग-अलग लाइन लगाई गई है। 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। सुबह 7:00 से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और शाम 6:00 बजे तक यह जारी रहेगी। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसको लेकर अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। 3000 ऐसे मतदान केंद्र है जो कि संवेदनशील सूची में आते हैं। जहां ड्रोन से निगरानी रखी जा रही।

Also Read- Political News: केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया आरोप, दिल्ली चुनाव में पुलिस का लेगी सहारा।

  • जनता किसकी बनाएगी सरकार

दिल्ली चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को उतारा था। जहां बीजेपी के तरफ से 70  उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतर गया तो वही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा। आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं प्रदेश की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ रही है जहां पर उनको टक्कर देने के लिए रमेश बिधूड़ी चुनावी मैदान में बीजेपी की तरफ से उतरे हुए हैं। आज सभी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी और 8 फरवरी को पता चलेगा की जनता ने किसको वोट दिया और किसकी सरकार बन रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।