Deoband : प्रेमी संग मिलकर पति को जहर देकर मारा, तीन साल पहले देहरादून के युवक ने किया था लव मेरिज, पत्नी संग देवबंद में रह रहा था

Deoband News: नगर में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक परिवार ने बहू पर पांच दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप ...

Jul 8, 2025 - 00:29
 0  52
Deoband : प्रेमी संग मिलकर पति को जहर देकर मारा, तीन साल पहले देहरादून के युवक ने किया था लव मेरिज, पत्नी संग देवबंद में रह रहा था
प्रतीकात्मक चित्र

घर जल्दी लौटने पर पत्नी को गैद मर्द के साथ पाया, मृतक की बहनों ने कोतवाली पहुंच तहरीर दी, भाभी पर लगाया हत्या का आरोप

Deoband News: नगर में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक परिवार ने बहू पर पांच दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसमें आरोप लगाया गया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को जहर देकर मारा है। डोईवाला देहरादून (उत्तराखंड) निवासी नंदनी और उसकी कई बहनें सोमवार को कोतवाली पहुंची और अपनी ही भाभी पर प्रेमी संग मिलकर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि विशाल सिंघल उनका इकलौता भाई था। जिसने करीब तीन वर्ष पूर्व देवबंद निवासी एक युवती से लव मेरिज किया था। जिसके बाद वह उसके साथ देवबंद के ही एक मोहल्ले में कमरा किराये पर लेकर रहने लगा। 2 जुलाई को विशाल काम पर देहरादून चला गया। लेकिन किसी वजह से उसे जल्दी वापस आना पड़ा।

नंदनी के मुताबिक घर पहुंचने पर विशाल को पत्नी किसी गैर मर्द के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली। आरोप है कि इसके बाद भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में जहर देकर उसे मार दिया। बिना किसी को बताए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। नंदनी ने बताया कि प्रेमी के साथ देखे जाने के बारे में तभी विशाल ने उसे फोन कर बताया भी था। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। घटना वाले दिन सूचना नहीं दी गई। अब शिकायत आई है तो गंभीरता से उसकी जांच की जाएगी। जरुरत पड़ी तो कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई जाएगी

Also Click :  Mussoorie : मसूरी हाथीपांव-क्लाउडेंट रोड पर बड़ा हादसा टला, कार खाई में गिरी, छह युवक बाल-बाल बचे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow