Deoband News: तसव्वर हत्याकांड- जिसकी बेटी की शादी, वही निकला रिश्तेदार का हत्यारा, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

खतौली से बरात बैंक्वेट हाल के समीप पहुंची तो उसमें चल रहे डीजे पर डांस करने को लेकर उत्तराखंड थाना मंगलौर के कुरड़ी गांव निवासी मनव्वर के पुत्र तसव्वर और उसके चाचा असलम की....

Feb 25, 2025 - 00:31
 0  46
Deoband News: तसव्वर हत्याकांड- जिसकी बेटी की शादी, वही निकला रिश्तेदार का हत्यारा, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

By INA News Deoband.

देवबंद: सांपला मार्ग पर शादी समारोह में उत्तराखंड के तसव्वर की चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोपी लड़की का पिता ही निकला। पुलिस ने आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बता दें, कि शनिवार की रात्रि मोहल्ला फौलादपुरा निवासी जावेद उर्फ कलवा की बेटी की शादी थी। सांपला मार्ग स्थित बैंक्वेट हाल में समारोह चल रहा था।

जब खतौली से बरात बैंक्वेट हाल के समीप पहुंची तो उसमें चल रहे डीजे पर डांस करने को लेकर उत्तराखंड थाना मंगलौर के कुरड़ी गांव निवासी मनव्वर के पुत्र तसव्वर और उसके चाचा असलम की कुछ लोगों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पर चाकू से हमला किया गया। जिसमें तसव्वर की उपचार को ले जाते समय मौत हो गई थी।

Also Read: Deoband News: कोतवाली में पुलिस के सामने पत्नी को दिया तीन तलाक, हिरासत में पति

पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। सोमवार को पुलिस ने तसव्वर की हत्या में बेटी की शादी रचाने वाले जावेद उर्फ कलवा तथा मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर निवासी साथी शमशाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में जावेद ने बताया कि बरात के दौरान तसव्वर और उसका चाचा असलम डांस करने को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी कर रहे थे।

मना करने पर वे उसके साथ ही झगड़ा करने लगे। जिसके चलते उसने शमशाद, इंतजार और नदीम के साथ मिलकर तसव्वर को दबोचा और सुनसान जगह ले जाकर सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बैंक्वेट हाल से बरामद कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow