Deoband News: नौ दिन से लापता मासूम का शव गन्ने के खेत से बरामद, शरीर पर बने हैं घाव, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस
तलाश के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो राशिद ने परिजन महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंचे बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी। इस मामले में राशिद ने ससुरालियों के खिला...
By INA News Deoband.
देवबंद: मोहल्ला पठानपुरा से नौ दिनों से लापता राशिद के आठ साल के बेटे साजिद का शव बुधवार को गन्ने के खेत में पड़ा मिला। बालक के शरीर पर जगह-जगह घाव के निशान बने थे। जिसके चलते परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव ने शव मोर्चरी भिजवा दिया है।
मोहल्ला पठानपुरा निवासी राशिद का बेटा साजिद 25 मार्च को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। तलाश के बाद भी जब उसका सुराग नहीं लगा तो राशिद ने परिजन महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंचे बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी।
Also Read: Hardoi News: दंगा नियंत्रण की रिहर्सल में पुलिसकर्मियों को देखकर हर कोई दंग रह गया
इस मामले में राशिद ने ससुरालियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई हुई थी। जांच में जुटी पुलिस को बुधवार को भायला मार्ग स्थित एक किसान ने सूचना दी गई खेत में किसी बच्चे का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान राशिद के बेटे साजिद के रूप में हुई। इससे परिवार में मातम पसर गया।
बालक के शरीर पर कई जगह घाव बने हुए हैं। जिसके चलते राशिद ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शरीर पर कुत्तों जैसे नोंचने के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
What's Your Reaction?