Deoband News: पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 23 वारंटी किए गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक वारंटियों में मोहल्ला शाहबुखारी निवासी फैसल, खजूरी निवासी नरेंद्र, भायला खुर्द निवासी लोकेश, कपूरी गोविंदपुर बाबूराम, बन्हेड़ा खास निवासी इनाम, फुलास अकबरपुर का नईम, ...

May 18, 2025 - 22:14
 0  29
Deoband News: पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 23 वारंटी किए गिरफ्तार

By INA News Deoband.

देवबंद: कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी के वारंट जारी हुए थे। पुलिस ने उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया।

Also Click: Deoband News: दो पक्षों में मारपीट-पथराव, महिला समेत सात घायल, कुत्ते को डंडा मारने को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस के मुताबिक वारंटियों में मोहल्ला शाहबुखारी निवासी फैसल, खजूरी निवासी नरेंद्र, भायला खुर्द निवासी लोकेश, कपूरी गोविंदपुर बाबूराम, बन्हेड़ा खास निवासी इनाम, फुलास अकबरपुर का नईम, पठानपुरा निवासी शकील कबाड़ी, मोहल्ला शाहजीलाल निवासी नईम, फतेहपुर उर्फ सांपला दीवड़ा निवासी मोनू, मुनेश, डेहरा गांव निवासी रेखा, राजवीर, लाल्ली, तल्हेड़ी बुजुर्ग निवासी नरेंद्र, रणखंडी गुलाल पट्टी राहुल, अंबहेटा शेखां निवासी अमित कुमार, मोहल्ला गुज्जरवाड़ा निवासी वसीम, साबिर, कोहला बस्ती का मुनीर, कायस्थवाड़ा (मुलतानियान) निवासी परवेज, मेहरजमा, मिश्रा कॉलोनी का अक्षय शर्मा, वाल्मीकि कॉलोनी निवासी विपिन उर्फ पोपीन शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow