Hardoi News: देश की रक्षा के लिए बजरंगी तैयार, कहा- सेना के साथ योगदान देने में पीछे नहीं रहेगा परिषद, 251 बजरंगी एवं दुर्गावाहिनी बहनो ने ली त्रिशूल दीक्षा 

विश्व हिंदू परिषद ने सदैव राष्ट्र हित की लड़ाई लड़ी है और भविष्य में भी संगठन अपने सिद्धांतों पर आगे बढ़ता रहेगा। वही जिलाध्यक्ष आशीष महेश्वरी ने कहा की जिस तर....

Jun 2, 2025 - 00:23
 0  57
Hardoi News: देश की रक्षा के लिए बजरंगी तैयार, कहा- सेना के साथ योगदान देने में पीछे नहीं रहेगा परिषद, 251 बजरंगी एवं दुर्गावाहिनी बहनो ने ली त्रिशूल दीक्षा 

By INA News Hardoi.

शहर के वैभव लॉन में आयोजित बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आये विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री विजयप्रताप ने कहा की बजरंग दल के प्रत्येक बजरंगी को उसके कर्तव्य का ज्ञान है मैं यकीन दिलाता हूँ आपको ज़रूरत पड़ने पर हमारा एक एक कार्यकर्ता सेना के साथ मिलकर देश के गद्दारों को उन्ही की भाषा में सबक सिखाने के लिए तैयार है फिर भले ही दुश्मन सीमा पर हो या देश के अंदर बैठा आतंकवाद प्रेमी हो।विश्व हिंदू परिषद ने सदैव राष्ट्र हित की लड़ाई लड़ी है और भविष्य में भी संगठन अपने सिद्धांतों पर आगे बढ़ता रहेगा। वही जिलाध्यक्ष आशीष महेश्वरी ने कहा की जिस तरह सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला के आतंकवादियों को जहन्नुम भेजने का काम किया है।उसी तरह हमारा प्रत्येक बजरंगी जिहादी मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों को उनका इलाज करने में सक्षम है।मुख्य अतिथि के रूप में मालती दीदी ब्रह्माकुमारी उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राम अवतार शुक्ला ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री प्रवीण, जिला कार्याध्यक्ष मोहित, जिला उपाध्यक्षा कुसुमलता, जिला उपाध्यक्ष सीतू, हिमांशु, जिला सह मंत्री राहुल, रवि, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अक्षतानन्द, संपर्क प्रमुख नागेंद्र, जिला कोषाध्यक्ष कैलाश, जिला समरसता प्रमुख कृष्ण कुमार, जिला संयोजक ऋषभ सह संयोजक राघवेंद्र, नगर अध्यक्ष सचिन, नगर मंत्री प्रशांत, नगर संयोजक सुमित सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन जिला मंत्री गौरव ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow