Hardoi News: भीषण गर्मी में सीएचसी की तैयारी देख संतुष्ट नजर आई जांच सर्विलांस टीम

जांच टीम ने एनबीएसयू सेंटर का निरीक्षण करते हुए जांच की. इसके साथ ही जांच टीम इमरजेंसी में पहुंचकर मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा। जिससे मरीजों ने बेहतर इ...

Jun 2, 2025 - 00:20
 0  41
Hardoi News: भीषण गर्मी में सीएचसी की तैयारी देख संतुष्ट नजर आई जांच सर्विलांस टीम

रिपोर्ट: (अम्बरीष कुमार सक्सेना)

By INA News Hardoi.

हरदोई: शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में जिला सर्विलांस अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार और जिला सर्विलास टीम से डॉक्टर सीबी सिंह, राजेश वर्मा द्वारा कोविड मॉर्कड्रिल करते हुए निरीक्षण किया गया.। निरीक्षण के दौरान शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर प्रवीण दीक्षित ने जांच टीम के साथ बारी-बारी से स्वास्थ्य संबंधी समस्त उपकरणों को सभी संबंधित अधिकारियों को उपकरण कार्य करते हुए दिखाए.

Also Click: Hardoi News: हरदोई में बीएड परीक्षा 2025- चार कॉलेजों में 88.5% विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 11.5% ने छोड़ी

जिन उपकरणों से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हो रहा था।जांच अधिकारी ने इलेक्ट्रिक मशीनों में प्रमुख रूप से ऑक्सीजन प्लांट को देखा और उससे मरीजों तक पहुंचने वाली सप्लाई को देखा जो प्रथम बेड से अंतिम बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई अवाधगति से निरंतर ऑक्सीजन पहुंचती हुई पाई गई।इसके साथ ही ऑक्सीजन की शुद्धता को भी जांच टीम द्वारा परखा गया। जिससे संबंधित संतुष्ट नजर आए.इसके उपरांत जांच टीम ने एनबीएसयू सेंटर का निरीक्षण करते हुए जांच की. इसके साथ ही जांच टीम इमरजेंसी में पहुंचकर मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा। जिससे मरीजों ने बेहतर इलाज होने की बात कही। . इसके साथ ही गर्मी में गर्म हवाओं से निपटने की स्थितियों की तैयारी को देखते हुए जांच टीम ने पाया की वार्ड में ऐसी चलता मिला और प्रत्येक कमरे में कूलर और गेट पर ठंडे पानी के कूलर चलते पाए गए। जिसे देखकर जांच टीम संतुष्ट नजर आई। . इस अवसर पर डॉ. सुरेंद कुमार, डॉ. सीबी सिंह, डॉ. राजेश वर्मा, शाहाबाद सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रवीण दीक्षित अपने समस्त सहयोगी डॉक्टर एवं स्टाफ व कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow