Hardoi News : हरपालपुर में युवती के अपहरण के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी और आभूषण बरामद
21 मई 2025 को पीड़ित ने हरपालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति उनकी भांजी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस शिकायत के आधार पर थाना ह....
By INA News Hardoi.
हरदोई : हरपालपुर थाना क्षेत्र में 21 मई 2025 को एक युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त गाड़ी और दो कंगन भी बरामद किए गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर शुरू हुई कार्रवाई में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया था।
21 मई 2025 को पीड़ित ने हरपालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति उनकी भांजी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस शिकायत के आधार पर थाना हरपालपुर में मुकदमा संख्या 172/25, धारा 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया।
विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 3(5), 310(2), 127(3), और 70(1) बीएनएस जोड़ी गईं। पुलिस ने गहन जांच के बाद तीन आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
पुलिस ने निम्नलिखित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है:
- विनोद कुमार सिंह, पुत्र ओमकार सिंह, निवासी ग्राम गऊपुरा, थाना सोरा, जनपद कासगंज।
- गगन, पुत्र रिशाल, निवासी ग्राम बुबला, थाना इगलास, जनपद अलीगढ़।
- सचिन कुशवाहा, पुत्र कालीचरन सिंह कुशवाहा, निवासी ग्राम चूरा, थाना इगलास, जनपद अलीगढ़।
बरामद सामग्री
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामग्री बरामद की:
- दो कंगन (पीली धातु)
- घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा गाड़ी (पंजीकरण संख्या UP86AL5254)
पुलिस टीम
गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई में निम्नलिखित पुलिस कर्मियों की टीम शामिल थी:
- प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र, थाना हरपालपुर, जनपद हरदोई
- उपनिरीक्षक अब्दुल मोहीद, थाना हरपालपुर, जनपद हरदोई
- कांस्टेबल विपिन कुमार, थाना हरपालपुर, जनपद हरदोई
- कांस्टेबल प्रतीक यादव, थाना हरपालपुर, जनपद हरदोई
- कांस्टेबल विकास भारतीय, थाना हरपालपुर, जनपद हरदोई
What's Your Reaction?