Viral News: करने चला था बिल्ली की मदद लेकिन किस्मत ने दे दिया धोखा, देखें वीडियो।
एक मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि एक लड़का किसी नाले के बॉर्डर पर बैठा हुआ है। वो अंदर फंसी बिल्ली....
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स बिल्ली की मदद करने चला था लेकिन आखिरी वक्त पर किस्मत उसे धोखा दी जाती है। फिर आगे क्या होता है जानिए।
- आखिरी वक्त में किस्मत ने दिया धोखा
अक्सर देखा जाता है कि लोग बेजुबान पशु-पक्षियों की मदद करते हुए दिखाई देते हैं। जब भी पशु-पक्षी किसी भी मुसीबत में होते हैं तो लोग उनकी मदद के लिए पहुंच जाते हैं और उनकी जान तक बचाने का काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी किस्मत उनके साथ नहीं देती है और उनके हाथ सिर्फ निराशा लगती है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि एक लड़का किसी नाले के बॉर्डर पर बैठा हुआ है। वो अंदर फंसी बिल्ली को बाहर निकालना चाहता है। उसने अपना हाथ नीचे की तरफ बढ़ाया हुआ है। नीचे से बिल्ली छलांग लगाते हुए ऊपर आती है और लगभग हाथ से उस लड़के ने उसे पकड़ ही लिया था मगर थोड़ा सा बैलेंस न बन पाने के कारण सारा काम खराब हो गया। वो उस बिल्ली के साथ खुद भी नाले में गिर जाता है। वीडियो में बस इतना ही दिखाई देता है आगे क्या हुआ इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता।
Also Read- Viral News: विदेशी लड़की की हिंदी पढ़ने में निकल गई हवा, वायरल हुआ वीडियो।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @BunnyFriendy के नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है 'कुछ भी करने जाता हूं खराब हो जाता है।' वही वायरल हो रहे वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं तो कई लोगों ने वीडियो पर लाइक किए हैं तो कुछ लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कांड करने जाओ कर्म हो जाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा बेचारे के साथ बुरा हुआ भाई। तीसरे यूजर ने लिखा किस्मत ही खराब है उसकी। चौथे यूजर ने लिखा बेचारा अच्छा करने गया था। पांचवें ने लिखा बेचारे की किस्मत ने साथ नहीं दिया।
kuch bhi karna jata hu kharab ho jata hai???? pic.twitter.com/7upbE3v3YN — ????????????????????????????????????sv (@BunnyFriendy) March 24, 2025
What's Your Reaction?