Hardoi News: हिंदू संगठित रहे सुरक्षित रहे एकत्रित रहे भय मुक्त रहे - अजीत प्रताप सिंह
संडीला नगर के निवासी अजीत प्रताप सिंह ने लखनऊ में आयोजित हिन्दू युवजन महासभा के कार्यक्रम में पदाधिकारियों को संबोधित...

रिपोर्ट- मुकेश सिंह
Hardoi News। संघे-शक्ति∶ कलौ युगे यह कथन जनपद हरदोई के संडीला नगर के निवासी अजीत प्रताप सिंह ने लखनऊ में आयोजित हिन्दू युवजन महासभा के कार्यक्रम में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। संघठन द्वारा श्री सिंह को हिन्दू युवजन सभा का प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते हुए बताया कि उनका उद्देश्य हिंदुओं को एक करना व सनातन की रक्षा करना है। इसी उद्देश्य से उन्होंने इस सभा और संगठन का विस्तार करने का बीड़ा उठाया।इस अवसर पर उन्होंने अहिमामऊ लखनऊ के लखनऊ जिलाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान तेजनारायण के साथ 29 नये सदस्यों को इस संगठन में जोड़ने का काम किया।
नव नियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र भी श्री सिंह ने अपने हाथों से किए।जिसके बाद कार्यक्रम में श्री सिंह के समर्थन में नारे लगे।इस अवसर पर गरीब असहाय पीड़ित लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया,प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य है किसी भी तरह से हिंदू संगठित रहे सुरक्षित रहे एकत्रित रहे भय मुक्त रहे इस दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश के कई जिलों में इस संगठन को खड़ा करने का लोगों को जोड़ने का कार्य निरंतर रूप से करते आ रहे हैं।इसके साथ-साथ उन्होंने सभी सदस्यों को जिला अध्यक्ष को बधाई दी।
श्री सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते कहा कि उनका मानना है जब तक हम हिन्दू एक नहीं होंगे तब तक ना तो हिंदुओं की रक्षा होगी और ना ही सनातन की. क्योंकि दोनों एक दूसरे के अभिन्न अंग है। । इस कार्यक्रम में प्रदेश सघठन मंत्री चंदन शुक्ला,गौरव गुप्ता, आलोक सिंह, आकाश सिंह करुणेन्दर तिवारी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






