Ballia News: अब पैसे के अभाव मे कोई भी गरीब इलाज से नहीं होगा वंचित- मेराज खान
बलिया से है जहां चिंत् पांडेय चौराहा स्थित आसमा मेडिकल एंड अस्पताल के संचालक सोनू खान ने बलिया वासियो से दावे के साथ कहा कि अति गरीब...

Report-S.Asif Hussain zaidi
खास खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां चिंत् पांडेय चौराहा स्थित आसमा मेडिकल एंड अस्पताल के संचालक सोनू खान ने बलिया वासियो से दावे के साथ कहा कि अति गरीब से वादा किया कि अगर उसके पास एक पैसा भी नहीं है फिर भी उसका इलाज होगा और दवा भी अस्पताल मे बिल्कुल मुफ्त मिलेगी।
आसमा सोशल नर्सिंग के संचालक मेराज खान उर्फ सोनू खान इस दावे से गरीबों में एक उम्मीद जगी है कि अब हम जैसो का भी आसमा अस्पताल मे अपने व अपनो का इलाज संभव हो सकेगा पैसे के अभाव में कोई भी गरीब इलाज से वंचित नहीं होना पड़ेगा, यही नहीं सोनू ने नगर वासियो को तमाम दवाइयां की खरीदारी पर 15% छूट और अगर किसी मरीज के पास दवा बच जाती है तो 5 दिन के अंदर उन दवाइयां को वापस कर पैसा लौटाने तक की सुविधा आसमा मेडिकल एंड सोशल नर्सिंग में 24 घंटे सेवा देने व्यावस्धा की गई है।
What's Your Reaction?






