Ballia News: कोर्ट परिसर बना जंग का मैदान, वकीलों के बीच हुई जमकर मारपीट पांच वकील घायल।
जिला न्यायालय परिसर उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गया, जब वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी देखते ही देखते...

Report-S.Asif Hussain zaidi
बलिया जिला न्यायालय परिसर उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गया, जब वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। देखते ही देखते लात-घूंसे और कुर्सियाँ चलने लगीं। दोनों ओर से जबरदस्त मारपीट हुई, जिसमें कुल पाँच अधिवक्ताओं के घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Also Read- Trending: अहमदाबाद विमान हादसा- 20 मिनट ने बचाई कोटा के मयंक सेन की जान, पांच दोस्तों की दुखद मौत।
डॉक्टरों की टीम घायलों की स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है। कोर्ट परिसर में हुई इस घटना ने न केवल वकालत पेशे को शर्मसार किया है, बल्कि न्याय प्रणाली की गरिमा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाता है।
What's Your Reaction?






