Sambhal News: राहुल गांधी गमले में उगे नेता हैं अमित शाह राजनीति के बरगद- आचार्य प्रमोद कृष्णम् 

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला किया है मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाना लगाना....

Nov 9, 2024 - 16:26
 0  107
Sambhal News: राहुल गांधी गमले में उगे नेता हैं अमित शाह राजनीति के बरगद- आचार्य प्रमोद कृष्णम् 

उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल। पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला किया है मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाना लगाना प्रशासन का काम बताया है amu पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सम्मान वाला बताया वहीं कहा कि राहुल गांधी गमले में उगे नेता हैं अमित शाह राजनीति के बरगद हैं यूपी में योगी सरकार के फैसले का चाकलेटी नेता विरोध करते हैं धार्मिक कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं को आने को उन्होंने अपशकुन करार दिया है।

amu के फैसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सब सम्मान करते है। महाराष्ट्र में राहुल गांधी पर नकली संविधान की प्रतियां बांटने कर संविधान का अपमान करने के अमित शाह के आरोप पर कहा कि राहुल गांधी किसी का सम्मान नहीं करते। उन्होंने राहुल गांधी को गमले में उगे नेता बताते हुए अमित शाह को राजनीति का बरगद कहा है।

Also Read- Sambhal News: किसी के बाप में दोबारा 370 लगाने की ताकत नहीं- आचार्य प्रमोद कृष्णम्

कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा  कि धार्मिक स्थान पर कांग्रेस नेताओं आ आना अपशकुन है जब तक कांग्रेस के नेता कल्किधाम आते थे कल्किधाम पर पाबंदी लगी कांग्रेसियों के आना बंद होते ही पाबंदी हट गई। लाउडस्पीकर हटाना लगाना प्रशासन का काम है हर चीज को धर्म से जोड़ना ठीक नहीं है। यूपी में टेलरों पर महिलाओं के कपड़े का नाप लेने पर लगाई जा रही रोक पर कहा कि योगी सरकार जनहितकारी फैसले ले रही है कुछ चाकलेटी नेता उनके फैसलों का विरोध करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।