Sambhal News: बच्चियों ने केक काटकर व शेर पढ़कर मनाया अल्लामा इकबाल का जन्मदिन।
सम्भल के नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं ने उर्दू अदब के मशहूर शायर व अफसाना निगार अल्लामा इकबाल....

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल। कौमी तराना सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा लिखने वाले अल्लामा इकबाल का जन्मदिन उर्दू दिवस के रूप में मनाया गया उनके जीवन पर रोशनी डालते हुए बच्चियों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया इस दौरान उनके अशआर भी बच्चियों की ज़बा पर रहे।
Also Read- Sambhal News: राहुल गांधी गमले में उगे नेता हैं अमित शाह राजनीति के बरगद- आचार्य प्रमोद कृष्णम्
शनिवार को शहर सम्भल के नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं ने उर्दू अदब के मशहूर शायर व अफसाना निगार अल्लामा इकबाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में अल्लामा इकबाल के का कारनामो एवं मशहूर शेरो को याद किया गया। सबसे पहले प्रधानाचार्य ने छात्राओं को अल्लामा इकबाल के उर्दू के लिए दिए गए योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उसके बाद छात्राओं ने उनके शेरों को सुनते हुए कहा कि उनके हर अशआर में एक मकसद और नसीहत दिखाई देती है वह एक राजनीतिज्ञ, दार्शनिक और कवि थे।
What's Your Reaction?






