Sambhal News: किसी के बाप में दोबारा 370 लगाने की ताकत नहीं- आचार्य प्रमोद कृष्णम्
जम्मूकश्मीर में धारा 370 एवं 35 A दोबारा लगाने पर विधानसभा में मचे बबाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने दो टूक कही है उन्होंने कहा कि ...
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
जम्मूकश्मीर में धारा 370 एवं 35 A दोबारा लगाने पर विधानसभा में मचे बबाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने दो टूक कही है उन्होंने कहा कि धारा 370 जमीन के नीचे गाढ़ दी गई है मोदी अमितशाह के होते किसी के बाप में दोबारा 370 लगाने की ताकत नहीं है उन्होंने इस मामले पर राहुल गांधी से कांग्रेस का रुख साफ करने की मांग की वहीं कहा कि बंटे हैं तो कटे हैं मगर अब न बंटने देंगे न कटने देंगे।
Also Read- Sambhal News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले सांसद, एएमयू में नहीं होता किसी के साथ भेदभाव।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में मारपीट पर कहा कि अब चाहे मारपीट करो या और कुछ। धारा 370 जमीन के इतने अंदर गाढ़ दी गई है। मोदी अमित शाह के होते किसी के बाप में 370 दोबारा लगाने की ताकत नहीं है। कुछ पार्टियों के नेताओं के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस जाती है वे देश को बांटने की बात करते हैं। बंटे हैं तो कटे हैं ये सच है अब न बंटने देंगे न कटने देंगे। वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 पर राहुल गांधी से कांग्रेस का रुख साफ करने की मांग की है।
What's Your Reaction?