Sambhal : AIMIM जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला बोले, दाढ़ी- टोपी देखकर मुसलमानो को बनाया जा रहा निशाना, नीतीश कुमार देश से मांगे माफी
हिंदुस्तान में मुसलमानों के हालात पर पूछे गए सवाल के जवाब में असद अब्दुल्ला ने कहा कि आज देश का मुसलमान बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि
Report : उवैस दानिश, सम्भल
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला से वार्ता के दौरान उन्होंने देश में मुसलमानों की स्थिति, मॉब लिंचिंग और हालिया विवादित घटनाओं पर बेबाक राय रखी। हिंदुस्तान में मुसलमानों के हालात पर पूछे गए सवाल के जवाब में असद अब्दुल्ला ने कहा कि आज देश का मुसलमान बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दाढ़ी और टोपी देखकर मुसलमानों के साथ तरह-तरह की घटनाएं हो रही हैं। जहाँ-जहाँ बीजेपी की सरकारें हैं, वहाँ मुसलमानों को निशाना बनाकर कार्रवाई की जा रही है। पटना में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर AIMIM जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे गुंडों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इन्हें न कानून का डर है और न ही कोई खौफ।
उन्होंने संबंधित सरकारों से मांग की कि इन पर सख्त अंकुश लगाया जाए और जिन मामलों में केस दर्ज हैं, उन्हें फास्ट ट्रैक अदालतों में चलाकर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। बिहार में मॉब लिंचिंग और हिजाब खींचने की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए असद अब्दुल्ला ने कहा कि यह बेहद अशोभनीय कृत्य है। उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान हुई घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह मुसलमान महिलाओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश में कई मुस्लिम महिलाएं हिजाब या नकाब नहीं पहनतीं और इस पर कोई ज़बरदस्ती नहीं है, लेकिन जो महिलाएं अपने धर्म के अनुसार हिजाब पहनती हैं, उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सहयोगी सरकारों में महिलाओं का न तो सम्मान सुरक्षित है और न ही सुरक्षा।
इस तरह की घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं। उन्होंने मांग की कि संबंधित नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार में ऐसी घटनाओं की बढ़ोतरी पर सवाल के जवाब में असद अब्दुल्ला ने कहा कि यह बढ़ोतरी खास तौर पर मुसलमानों के खिलाफ हुई है। जहाँ-जहाँ मुसलमान हैं, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने इसे नीच हरकत करार देते हुए कहा कि हिजाब के मामले पर नीतीश कुमार को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
What's Your Reaction?









