Deoband : पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लबकरी गांव ने दी 52 हजार की सहायता

स्वयं पंजाब जाने की इच्छा थी लेकिन न जा पाने के कारण यह गुरूद्वारा साहिब को सौंप रहे है। गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि पंजाब बाढ के बाद से अब तक क्षेत्र के गां

Dec 19, 2025 - 21:25
 0  16
Deoband : पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लबकरी गांव ने दी 52 हजार की सहायता
Deoband : पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लबकरी गांव ने दी 52 हजार की सहायता

देवबंद : पंजाब बाढ प्रभावितों की मदद के लिए क्षेत्र के गांवों द्वारा सहायता करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को गांव लबकरी के युवाओं ने गुरूद्वारा साहिब पहुंचकर बाढ प्रभावितों की मदद के लिए 52 हजार 581 रूपये की राशि गुरूद्वारा कमेटी को सौंपी। लबकरी निवासी मौ. बाबर व मौ.जुनैद के नेतृत्व में गुरूद्वारा साहिब पहुंचे लबकरी के युवाओं ने बताया कि उन्होंने पंजाब में आई बाढ के दौरान यह राशि ग्रामीणों की मदद से एकत्र की थी।

स्वयं पंजाब जाने की इच्छा थी लेकिन न जा पाने के कारण यह गुरूद्वारा साहिब को सौंप रहे है। गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि पंजाब बाढ के बाद से अब तक क्षेत्र के गांवों द्वारा लगभग 14 लाख रूपये का सामान व नगदी गुरुद्वारा कमेटी को प्राप्त हुई है जिसे पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है। सभी ने लबकरी गांव के लोगों का आभार जताया। इस दौरान बालेंद्र सिंह, अरविंदर सिंह कपूर, देवेंद्र पाल सिंह, प्रिंस कपूर, अमनदीप सिंह, अमृत सिंह, गुरदयाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : योगी सरकार वर्ष 2026 में युवाओं को देगी डेढ़ लाख सरकारी नौकरियों की सौगात, योगी सरकार के नाम दर्ज होगा 10 साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow