Deoband : कोहरे का कहर- सड़क पर पड़ी पापुलर की लकड़ियों पर चढ़ी कार, पलटी, तीन घायल
सहारनपुर की आजाद कॉलोनी मंडी निवासी मोहम्मद रिहान बृहस्पतिवार को चिलकाना निवासी साथी तसलीम और नवाज को साथ लेकर किसी काम से नोएड़ा गए थे। बृहस्पतिवार की
- नोएडा से वापस लौट रहे थे सहारनपुर निवासी कार सवार, साखन नहर के समीप सड़क पर पलटी हुई थी पापुलर लदी ट्रैक्टर ट्रॉली
देवबंद। कोहरे के कारण दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिखरी पड़ी पापुलर की लकड़ियों से टकरा कर एक कार सड़क किनारे पलट गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। सहारनपुर की आजाद कॉलोनी मंडी निवासी मोहम्मद रिहान बृहस्पतिवार को चिलकाना निवासी साथी तसलीम और नवाज को साथ लेकर किसी काम से नोएड़ा गए थे।
बृहस्पतिवार की देर रात वह वापस लौट रहे थे। इस दौरान वह हाईवे स्थित साखन नहर के समीप पहुंचे, वहां पापुलर से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलटी हुई थी, कोहरे के कारण चालक उसे देख नहीं सका। तेज गति कार लकड़ियों पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुघर्टना में तीनों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उन्हें रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि घायल पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?