Deoband: द दून वैली पब्लिक स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव
स्वागत गीत के पश्चात मंगल गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात विंग 2 के बच्चों ने ‘बधाई हो’ गीत पर ग्रुप डांस व ‘मेरे राम जी की महिमा’ का भावपूर्ण गायन प्रस्तुत किया।
Deoband News INA.
द् दून वैली पब्लिक स्कूल(The Doon Valley Public School) में धनतेरस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियों से दीपोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्री गणेश जी व माता लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलन कर स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, मैनेजर सुमन सिंघल, प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, क्वालिटी हेड अर्चना शर्मा, ब्रांच हेड तनुज कपिल, उप-प्रधानाचार्य हरदीप सिंह ने किया। स्वागत गीत के पश्चात मंगल गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात विंग 2 के बच्चों ने ‘बधाई हो’ गीत पर ग्रुप डांस व ‘मेरे राम जी की महिमा’ का भावपूर्ण गायन प्रस्तुत किया।
अद्विक द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण कविता के उपरान्त विंग 3 के बच्चों ने ‘डोली तारो, शुभ दिन आयो-रे’ तथा ‘मेरे घर राम आये हैं’ पर अप्रतिम नृत्य प्रस्तुति दे कर सभी उपस्थित जनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम के समापन पर आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों को आतिशबाजी में सावधानी बरतने की सलाह दी। स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने भारतीय संस्कृति में उत्सवों के महत्व को समझाते हुये दीपावली की पर्व श्रृंखला के बारे में बताया तथा भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल की ओर से सभी अध्यापकों व कर्मचारियों को उपहार व मिष्ठान वितरित कर शुभकामनाएं दी गई ।
What's Your Reaction?