Saharanpur News: तीन दिनों में घटा आरटीओ का राजस्व ARTO लखनऊ तलब
सोमवार 20 जनवरी 2025 को अपने चौपहिया एवं तिपहिया वाहनों को फिटनेस कराने वाले वाहन मालिकों तथा चालकों ने संभागीय परिवहन कार्यालय पर जमकर हंगा...

घटते राजस्वसे बचने के लिए आर आई अमित कुमार सैनी अवकाश ले कार्यालय से हुऐ रफु चक्कर
By INA News Saharanpur.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के शीर्ष अधिकारियों द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक राजस्व की प्राप्ति करने में सहारनपुर संभागीय परिवहन महकमें के अफसर विफल हो रहे है संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात क्षेत्रीय प्रावधिक निरीक्षक के द्वारा बीते दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट वायरल करने के बाद पिछले तीन दिनों में संभागीय परिवहन विभाग का राजस्व लगातार गिरावट की ओर है इतना ही नहीं सोमवार 20 जनवरी 2025 को अपने चौपहिया एवं तिपहिया वाहनों को फिटनेस कराने वाले वाहन मालिकों तथा चालकों ने संभागीय परिवहन कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा था क्योंकि आर आई अमित कुमार सैनी ने फिटनेस कराने को लायेगये तमाम वाहनों मैं तरह-तरह की कमियां निकाल दी थी.
Also Read: Baitul News: चयन प्रक्रिया पर सवाल- दस्तावेज सत्यापन और काउंसलिंग के बाद भी नाम चयन सूची से गायब
इसलिए हंगामा को आरटीओ देवमणि भारतीय व ARTO महेंद्र बाबू गुप्ता ने अपनी सूझबूझ से गुसाये वाहन मलिक को एवं ड्राइवरो को समझा बुझा कर शांत किया उधर सोमवार से ही आरटीओ कार्यालय के आसपास अपने किराए की दुकानों में ऑनलाइन विभागीय फीस काटने का काम बंद कर दिया था इसको आर आई अमित सैनी की कार्यशैली के विरोध में किए गए हड़ताल का नाम भी दिया गया इस सब के चलते सोमवार 20 जनवरी 2025 से आज 22 जनवरी तक संभागीय परिवहन विभाग के राजस्व में भारी गिरावट आई यही वजह है कि संभागीय परिवहन विभाग के ARTO को लखनऊ तलब कर लिया गया है उधर घटते राजस्व के आरोपों से बचने के लिए आर आई अमित सैनी 2 दिन का अवकाश लेकर कार्यालय से रफू चक्कर हो गए हैं.
What's Your Reaction?






