Shamli News: बीमारी से बचाव के लिए नौनिहालों को लगाए गए टीके
0 से 5 वर्ष तक की आयु के सैंकड़ों नौनिहालों को काली खांसी, टीबी, दिमागी बुखार खसरा आदि करीब 12 प्रकार की बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाए गए। टीकाकरण ...
By INA News Shamli.
कैराना: स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी की बंजारा बस्ती में एक दिवसीय शिविर लगाकर नौनिहालों को बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। इस दौरान नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या-28 की महिला सभासद पति इनाम चौधरी का विशेष योगदान रहा। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी की बंजारा बस्ती में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक की आयु के सैंकड़ों नौनिहालों को काली खांसी, टीबी, दिमागी बुखार खसरा आदि करीब 12 प्रकार की बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाए गए।
Also Read: Saharanpur News: तीन दिनों में घटा आरटीओ का राजस्व ARTO लखनऊ तलब
टीकाकरण में नगरपालिका के वार्ड संख्या-28 की महिला सभासद के पति इनाम चौधरी का विशेष योगदान रहा। इस दौरान एएनएम पूजा देवी, आशा आसिफा व आशा संगिनी बबली मौजूद रही। वहीं, सीएचसी के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि 0 से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को गम्भीर बीमारी से बचाव के लिए क्षेत्र में नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। सभी को निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए।
What's Your Reaction?