Shahjahanpur News: महिलाओं में विवाद के बाद चले लाठी डंडे, तीन घायल रिपोर्ट दर्ज, आरोपी राजी नाम का बना रहे दवाव

महिलाएं उनकी पत्नी को पीटने लगी उनको बचाने गई उनकी मां सुशीला को भी आरोपी महिलाओं ने मारपीट की. जिससे दोनों घायल हो गई. सूचना पर जब वह उन्हें  बचाने जा रहे थे सभी रास्ते में धर्मपाल ...

Feb 12, 2025 - 00:31
 0  17
Shahjahanpur News: महिलाओं में विवाद के बाद चले लाठी डंडे, तीन घायल रिपोर्ट दर्ज, आरोपी राजी नाम का बना रहे दवाव

Report: फैयाज उद्दीन साग़री 

By INA News Shahjahanpur.

शाहजहांपुर: मिर्जापुर क्षेत्र के गांव मझारा निवासी संतराम ने मंगलवार दिन के 12:00 बजे बताया 6 फ़रवरी को उनकी पत्नी कुमकुम का पड़ोस की महिलाओं से विवाद हो गया। इसके बाद महिलाएं उनकी पत्नी को पीटने लगी उनको बचाने गई उनकी मां सुशीला को भी आरोपी महिलाओं ने मारपीट की. जिससे दोनों घायल हो गई.

Also Read: Shahjahanpur News: सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष बनाए गए मुकेश यादव

सूचना पर जब वह उन्हें  बचाने जा रहे थे सभी रास्ते में धर्मपाल भोले शंकर ने उन्हें घेर लिया और धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें लहू लुहान  कर दिया पुलिस ने चार आरोपियों धर्मपाल,रूबी,संगीता व भोले शंकर पर बीएंनएस की धारा 115 ब्रैकेट दो 352 351 ब्रैकेट 1 में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और वह राजी नामे का दबाव बना रहे हैं जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कहते हैं की मुकदमा वापस नहीं लिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. पीड़ित ने सीओ जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow