Shahjahanpur News: जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों को निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की प्रक्रियाओं का जायजा लिया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं ...

Feb 12, 2025 - 00:45
 0  52
Shahjahanpur News: जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों को निरीक्षण

Report: फैयाज उद्दीन साग़री

By INA News Shahjahanpur.

शाहजहांपुर: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों सहित कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार राजस्व, जिला निर्वाचन, विनिमित क्षेत्र, पंच स्थानीय निकाय, जिला प्रोबेशन, जिला राष्ट्रीय बचत, जिला पूर्ति एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित सभी पटलों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों व अधिकारियों से संवाद करते हुए उनके कार्यों की जानकारी ली।

Also Read: Uttrakhand News: स्टोन क्रेशर स्वामी चोरी की खनन सामग्री खरीद रहे, खनन ट्रांसपोर्टों ने स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ खोला मोर्चा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की प्रक्रियाओं का जायजा लिया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परिचय पत्र अवश्य साथ रखें। जिलाधिकारी ने कार्यालय में साफ-सफाई एवं पत्रावलियों का रखरखाव अच्छे ढंग से एवं लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर समय से करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अभियान चला कर कलेक्ट्रेट परिसर एवं भावनाओं पर उगे पेड़ पौधों तथा छतों की साफ सफाई अच्छे ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को सही कराने एवं बन्द पड़े महिला प्रसाधन को क्रियाशील तथा परिसर में साफ सफाई कराने हेतु नाजिर को निर्देशित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow