नई सेवाओं और नए उत्पाद के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी मददगार साबित यूनियन बैंक - धीरज जैन जी.एम
Ballia News: खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां, यूनियन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन धीरेंद्र जैन G.M U.B.I वाराणसी/ व कुलपति जननायक....
Report- S.Asif Hussain zaidi
Ballia News: खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां, यूनियन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन धीरेंद्र जैन G.M U.B.I वाराणसी/ व कुलपति जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी डॉo संजीत कुमार गुप्ता ने हनुमानगंज ब्रांच स्थित शाखा का एक साथ फीता काट कर किया । इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के गणमन व्यक्ति भी मौजूद रहे।
बता दे कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 11 नवंबर, 1919 को मुंबई में हुई थी। 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय, इसकी कुल चार शाखाएँ थीं। 2023 तक, बैंक की 9000 से अधिक शाखाएँ और 11,000 से अधिक एटीएम हैं, जो इसे भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक बनाता।
अपने टीम वर्क और ग्राहक सेवा के लिए यूनियन बैंक कि अलग विशेषता पाई जाती है।
U B.I वाराणसी जोन के जनरल मैनेजर ने यूनियन बैंक की सेवा को बेहतर बताते हुए कहा कि U.B.I नए उत्पाद के साथ बेहतर ब्याज के दरो पर काम करने वाला बैंक बताया है। तो वही इस उद्घाटन समारोह विशिष्ट अतिथि J.N.C.U के कुलपति डॉक्टर संजीत गुप्ता ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की शिक्षा उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन की व्यवस्था बैंक में है।
What's Your Reaction?









