जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर जिलाधिकारी ने लिया जायजा, जिला अस्पताल में भर्ती बच्चियों से की मुलाकात।
Hardoi News: जवाहर नवोदय विद्यालय इटारा पिहानी हरदोई में कुछ छात्राओं की तबियत अचानक खराब होने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अनुनय झा...
Hardoi News: जवाहर नवोदय विद्यालय इटारा पिहानी हरदोई में कुछ छात्राओं की तबियत अचानक खराब होने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अनुनय झा मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहाँ पर उन्होंने रेफर की गई तीनो बच्चियों से बातचीत की व उनका हाल-चाल जाना। बच्चियों ने जिलाधिकारी से अपने विचार साझा किये।
जिलाधिकारी ने बताया की लगभग 13 बच्चियों की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी ले जाया गया। इनमें से तीन बच्चियों को मेडिकल कॉलेज हरदोई के अधीन जिला चिकित्सालय लाया गया। अधिकांश बच्चियों को वापस भेज दिया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। सूचना मिलने के उपरांत अपर जिलाधिकारी न्याय प्रफुल्ल त्रिपाठी व उप जिलाधिकारी शाहाबाद तान्या सिंह को तत्काल नवोदय विद्यालय भेजा गया जो वहां पर तथ्यों की जांच करेंगे। जिला अस्पताल के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी के साथ प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज जब गोगोई हुआ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









