जिलाधिकारी के निर्देश: ई-ऑफिस पत्रावलियों में बैठक विवरण अनिवार्य रूप से अंकित करें, अन्यथा होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही।
Hardoi News: जिलाधिकारी अनुनय झा ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों से कहा है कि प्रायः देखा जा रहा है कि ई-ऑफिस पोर्टल के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी ....
Hardoi News: जिलाधिकारी अनुनय झा ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों से कहा है कि प्रायः देखा जा रहा है कि ई-ऑफिस पोर्टल के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के यूजर पर प्राप्त होने वाली पत्रावलियों में से बैठकों से सम्बन्धित पत्रावलियों में निर्धारित तिथि, समय व स्थान की सूचना कैम्प कार्यालय से प्रतिदिन निर्गत बैठक विवरण/सेड्यूल में अंकित नहीं कराया जाता है।
उन्होने जनपद के सभी उच्चाधिकारियों को निर्देश दिये है जनपद स्तर पर आहूत होने वाली बैठकें, वर्चुवल, वीडियो कान्फ्रेसिंग तथा ई-ऑफिस की पत्रावलियों में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्धारित की गयी तिथि, समय व स्थान की सूचना, कैम्प कार्यालय से निर्गत बैठक विवरण/सेड्यूल में प्रतिदिन अंकित कराये, ताकि निर्धारित समय से बैठकों में प्रतिभाग किया जा सके और साथ ही यदि बैठक विवरण/सेड्यूल में बैठकों का विवरण अंकित न कराने एवं बैठकों में असंज्ञानता की दशा में अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रतिभाग न होने और बैठक अपूर्ण होने के कारण सम्बन्धित अधिकारियों/कार्मिकों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
Also Read- योगी सरकार की पहल: दिल्ली-महानगरों की दौड़ खत्म, अब जिलों में ही मिलेगी आईसीयू सुविधा।
What's Your Reaction?