Hardoi News: सीसीटीवी कैमरों पर सतर्क निगाह रखें- एसपी नीरज कुमार जादौन
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउन्ड में शुक्रवार को परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया...
By INA News Hardoi.
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउन्ड में शुक्रवार को परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी वर्दी पहन कर अपनी ड्यूटी निभाएं। इसके साथ ही सब सर पर हथियारों को खोलकर साफ करने और फायर करने की टेस्टिंग भी ली गई।
Also Read- Hardoi News: किसानों ने पुलिस पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, पुलिस ने आरोप को निराधार बताया।
एसपी ने परेड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों से जनता के साथ मधुर व्यवहार करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। एसपी ने क्वार्टर गार्ड व इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों पर सर्तक निगाह रखी जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?