Hardoi News: पिहानी में खाटू श्याम के भाव से भक्तिमय हुआ माहौल, भावविहल होकर झूमे भक्त। 

खाटू नरेश की आरती कर विधिवत पूजा अर्चना के साथ भजन संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भजन गायकों ने खाटू श्याम की भक्ति ....

Nov 22, 2024 - 14:33
 0  32
Hardoi News: पिहानी में खाटू श्याम के भाव से भक्तिमय हुआ माहौल, भावविहल होकर झूमे भक्त। 

By INA News Hardoi.
कस्बे के जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में खाटू श्याम भजन संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोग बाबा खाटू श्याम की भक्ति में डूब गए। देर रात तक श्याम प्यारे के भक्त दोनों हाथ उठाकर जयकारे लगाते रहे। भजन गायक राम श्याम  बन्धु बरेली व गायिका श्याम सखी, गौरी साक्षी वृंदावन ने  जागरण में बेहतरीन प्रस्तुति दी। इन कलाकारों के भजनों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया कश्यप ब्रदर्स कानपुर की ओर से म्यूजिकल सिस्टम श्याम बाबा के भजनों में बज रहा था। कार्यक्रम का संचालन सुनील त्रिवेदी पूजन गोपाल दास शास्त्री ने कराया।

खाटू नरेश की आरती कर विधिवत पूजा अर्चना के साथ भजन संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भजन गायकों ने खाटू श्याम की भक्ति से ओतप्रोत भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कई घंटे तक भक्त श्याम भजनों पर झूमते गाते रहे। बड़ी संख्या में भक्तों खाटू नरेश के दर्शन और संकीर्तन में शामिल रहे। मंदिर परिसर में खाटू नरेश को भव्य छप्पन भोग लगाए गए। पिहानी कस्बे की खाटू श्याम कमेटी के तत्वावधान में बाबा खाटू श्याम का दूसरा विशाल जागरण करवाया। बाबा का इस विशाल भव्य दरबार में दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

Also Read- Hardoi News: अविचल जी महाराज ने श्री राम जानकी हनुमत धाम में किए दिव्य दर्शन, बच्चों को दी संस्कारयुक्त शिक्षा।

जागरण में मुख्य रूप से पधारे कलाकार श्याम सखी गोरी साक्षी वृंदावन, व  राम श्याम बरेली ने बाबा के भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।  भक्तों ने अतिथियों को पटका और स्मृति चिह्र देकर सम्मानित किया। विश्व विख्यात भजन गायिका श्याम सखी गोरी साक्षी वृंदावन ने बाबा के मंगलाचरण से संकीर्तन की शुरूआत की। इसके बाद भजनों की अमृत वर्षा से श्यामजी को रिझाया, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पर, छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना, तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाउंगा।कार्यक्रम का समापन आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।