Varanasi News: हरितालिका तीज पर महिलाओ पति की लंबी उम्र के लिए की शिव पार्वती की पूजा, हाथों में मेंहन्दी रचाकर दिनभर रखा निर्जला व्रत।
हरितालिका तीज त्योहार काशी में महिलाओ ने काफी उत्साह के साथ मनाया। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखा।

वाराणसी। हरितालिका तीज त्योहार काशी में महिलाओ ने काफी उत्साह के साथ मनाया। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखा। इस पर्व पर महिलाओ ने सुबह से ही अपने हाथों में मेहंदी लगाकर तैयारी शुरू कर दी। अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की तैयारी की। हरितालिका के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की।
इसे भी पढ़ें:- Hathras हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा
त्योहार के कारण पूजा और श्रृंगार की वस्तुओं से भरे बाजारों में भीड़ रही। गौरतलब है कि वाराणसी में हरितालिका तीज का खास महत्व है। चूंकि यह व्रत शिव और पार्वती से जुड़ा है। इसलिए यहां इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दिन महिलाएं तरह-तरह के श्रृंगार करती हैं। मेहंदी लगाती है और कोई खरीदारी करती है साथ ही कोई खास पकवान बनाती है। यह व्रत निर्जला रखा जाता है। महिलाएं पूरा दिन पूजा-पाठ, अनुष्ठान और श्रृंगार में व्यस्त रहती हैं और अगली सुबह भोज के साथ व्रत का समापन करेंगी। यह त्योहार हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है और शिव-पार्वती की पूजा की जाती है।
What's Your Reaction?






