Hardoi: बंदी के फरार होने के मामले में जेलर निलंबित, डीआईजी करेंगे मामले की जांच

INA News Hardoi.
हरदोई जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदी संतकबीरनगर निवासी जयहिंद तीन सितंबर को अभिरक्षा से भाग निकला था। छह मई से हरदोई जेल में बंद जयहिंद को नियम विरुद्ध जेल के बाहर काम के लिए ले जाया गया था, जहां से वह भाग निकला था। मामले में जेलर विजय कुमार राय को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने इस मामले की जांच डीआईजी कारागार, लखनऊ रेंज को सौंपी है।
यह भी पढ़ें - Hardoi: ... और अब हरदोई में भी भेड़िये की दहशत, 2 बच्चों व 1 मवेशी को किया घायल
मामले में लापरवाही के दोषी जेलर विजय कुमार राय को निलंबित किए जाने के साथ ही उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति भी की गई है। ज्ञात हो कि 6 मई 2024 से जेल में बंद जयहिंद पुत्र संत कुमार निवासी चपरा पूर्वी थाना धनकटा ज़िला संतकबीर नगर को 3 सितंबर को जेल लाइन के आवासों की पुताई करने के लिए जेल वार्डेन भोलाराम यादव व गौतम वर्मा की निगरानी में जेल से बाहर निकाला गया था,उसी बीच कैदी जयहिंद चकमा दे कर भाग निकला।
What's Your Reaction?






