Hardoi News: अविचल जी महाराज ने श्री राम जानकी हनुमत धाम में किए दिव्य दर्शन, बच्चों को दी संस्कारयुक्त शिक्षा।
श्रीधाम वृंदावन से पधारे प्रख्यात कथा व्यास अविचल जी महाराज ने हरदोई के मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में श्री राघव सरकार तथा श्री बांके बिहारी सरकार के दिव्य....
अखिलेश सिंह/ नवल किशोर
हरदोई। मंगलवार को श्रीधाम वृंदावन से पधारे प्रख्यात कथा व्यास अविचल जी महाराज ने हरदोई के मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में श्री राघव सरकार तथा श्री बांके बिहारी सरकार के दिव्य दर्शन किए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार और भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया।
धाम में दर्शन के पश्चात, महाराज जी ने श्री डालसिंह मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें श्री रामचरितमानस के आदर्शों पर आधारित संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान की। उन्होंने बच्चों को नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया और मोबाइल फोन की बढ़ती लत पर चिंता व्यक्त की। महाराज जी ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूरी बनानी चाहिए और इसे अनावश्यक समय व्यर्थ करने का माध्यम नहीं बनने देना चाहिए।
अविचल जी महाराज ने विद्यार्थियों को माथे पर रोली और तिलक लगाने की महत्ता समझाई और माता-पिता की सेवा व आज्ञा पालन करने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने गुरुजनों के निर्देशों को शिरोधार्य करने की बात पर बल दिया। उन्होंने कहा, "जो अपनी संस्कृति और संस्कारों का पालन करता है, वही जीवन में सफलता प्राप्त करता है।"
अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा, "कुछ लोग दूसरों के पदचिह्नों पर चलते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो स्वयं पदचिह्न बनाते हैं।" उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे स्वयं की पहचान स्थापित करें और अपने माता-पिता, गुरुजनों और देश का नाम रोशन करें। महाराज जी ने कहा कि मैं राघव सरकार से प्रार्थना करता हूं की सभी बच्चों का भविष्य बहुत ही उज्जवल हो।
Also Read- Hardoi News: एसपी ने जनसुनवाई के दौरान 26 शिकायतों को सुना।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने महाराज जी की प्रेरणाओं को हृदय से ग्रहण किया। बच्चों ने उनके विचारों से प्रेरित होकर जीवन में अनुशासन और संस्कार अपनाने का संकल्प लिया। महाराज जी का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से संस्थापक अखिलेश सिंह, मुकुल सिंह आशा, प्रबंधक मुकेश सिंह, आचार्य विपिन पांडे, भरत पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश त्रिवेदी, नवल किशोर द्विवेदी, विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी , आरती वर्मा, कविता गुप्ता, अर्पिता सिंह, मंशा बाजपेई,विनीता त्रिवेदी, प्रज्ञा तिवारी , पूजा सिंह चौहान, अंशिका वर्मा, राम प्रकाश पांडे, उदय शुक्ला, संजय गुप्ता, अभिनव सिंह, अमन शुक्ला , कोमल यादव ,ऐश्वर्या सिंह,अनामिका ,सोनी तिवारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे ।
What's Your Reaction?