Hardoi News: किसानों ने पुलिस पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, पुलिस ने आरोप को निराधार बताया।
थाना हरपालपुर इलाके में डीएपी खाद लेने के लिए कतार में लगे किसानों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। इस मामले का वीडियो ....
By INA News Hardoi.
थाना हरपालपुर इलाके में डीएपी खाद लेने के लिए कतार में लगे किसानों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आला अधिकारियों ने मामले की जांच की और आरोपों को निराधार बताया। शुक्रवार को कस्बा हरपालपुर में डीएपी खाद वितरण हेतु किसानों की लम्बी कतार लगी हुई थी।
Also Read- Hardoi News: घरेलू विवाद में महिला पर किया फायर, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती।
मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु नायब तहसीलदार सवायजपुर के साथ थाना स्थानीय पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई थी। नायब तहसीलदार सवायजपुर द्वारा डीएपी खाद लेने हेतु लाइन में लगे व्यक्तियों को व्यवस्थित तरीके से खड़े होने के लिए बताया गया था। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा लाइन में लगे व्यक्तियों से सही ढंग से खड़े रहने के लिए कहा गया था। जांच के बाद हरदोई पुलिस ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अभद्रता नही की गयी है। पुलिसकर्मी पर अभद्रता करने के लगाये गये आरोप असत्य / निराधार है।
What's Your Reaction?