अनुराधा मिश्रा को डिस्ट्रिक्ट लेबल पर चौथी बार सी जी आर नीलू ढाकरे द्वारा बनाया गया।
हरदोई। इनरव्हील क्लब की अनुराधा मिश्रा को 2024_25 की डिस्ट्रिक्ट टीम में एक बार फिर सी जी आर ( चेयर मैन ग्रुप रिप्रजेंटेटिव) डिस्ट्रिक्ट चेयर मैन नीलू ढाकरे द्वारा बनाया गया। अनुराधा मिश्रा डिस्ट्रिक्ट लेबल पर चौथी बार सी जी आर बनी है।
इसका श्रेय वो अपने परिवार और इनरव्हील मेंबर्स को देती हैं।इससे पहले वो प्रेसिडेंट, जेड पी सी,डिस्ट्रिक्ट असेंबली चेयरमैन, डिस्ट्रिक्ट रैली चेयरमैन की पोस्ट पर भी कार्य कर चुकी हैं। इनरव्हील क्लब हरदोई डी ओ डी का बहुत बहुत आभार।
What's Your Reaction?