लापरवाही पर बिलग्राम और शाहाबाद के एसडीएम को नोटिस।
हरदोई। दैवी आपदा सहित अन्य प्राथमिकता के कामों में लापरवाही पर तहसील शाहाबाद और बिलग्राम के एसडीएम को नोटिस जारी की गई है। पत्रावलियों और कामों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित न किए जाने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की और जवाब-तलब किया है।
मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक दैवी आपदा पीड़ितों को 24 घंटे में मदद दिए जाने की व्यवस्था को तहसीलों के जिम्मेदार पूरा नहीं कर पा रहे हैं। पीड़ित परिवारों और आश्रितों को समय से मदद नहीं मिल पाती है।
इससे पीड़ितों को मदद के लिए भटकना पड़ता है और जिले की छवि प्रभावित होती है। डीएम एमपी सिंह ने दैवी आपदा के प्रकरणों को जांच-पड़ताल के साथ हरहाल में 24 घंटे में निस्तारित कराए जाने के प्रयास तेज किए हैं। तहसीलों के अधिकारियों की लापरवाही और देरी से प्रकरण लंबित हो रहे हैं।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों से कहा कि दैवी आपदा के प्रकरणों पर क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार से समय के अंदर रिपोर्ट लेते हुए आर्थिक मदद दिलाई जाए। तहसील शाहाबाद और बिलग्राम में दैवी आपदा के मामले लंबित मिले।
इस पर शाहाबाद एसडीएम पूनम भास्कर और बिलग्राम एसडीएम गरिमा सिंह से जवाब-तलब किया है। वहीं, मल्लावां के दैवी आपदा के एक मामले में देरी पर बिलग्राम के तहसीलदार अमित यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी गई है।
What's Your Reaction?