सीतापुर न्यूज़: कथावाचिका के साथ युवक ने किया असलहे के बल पर दुष्कर्म।
- तीन माह बाद पीड़िता ने दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
महमूदाबाद/सीतापुर। नाबालिग कथावाचिका के साथ युवक ने कमरे में अंदर असलहे के बल पर दुष्कर्म किया और वीडीओ बना लिया। जान से मारने के साथ सोशल मीडिया पर वीडीओ वायरल करने की धमकी देने के चलते किशोरी डर के चलते चुप रही।
करीब तीन माह बाद युवक द्वारा सोशल मीडिया पर वीडीओ वायरल करने के बाद मंगलवार को कोतवाली पहुंची किशोरी ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दी है। बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला के एक गांव निवासी युवक ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया है कि उसकी 15 वर्षीया पुत्री हाईस्कूल की पढ़ाई करने के साथ कथावाचन का कार्य करती हैं।
आरोप है कि कथा का आयोजन कराने के बहाने रामपुर मथुरा के कुम्हारनपुरवा में चिखड़ी धंधार के आनंद यादव मिले और मोबाइल नंबर ले लिया। पीड़िता 24 अप्रैल को कथा वाचन के लिए गोड़ैचा जाने के लिए आटो से बस स्टाप पहुंची। इसबीच आरोपी आनंद बस स्टाप पहुंच गया और अपनी बाइक से किशोरी को महमूदाबाद के शिवाजीनगर स्थित किराए के कमरे पर ले गया। आरोप है कि आनंद ने कमरा बंद करके अश्लीलता शुरू की तो किशोरी ने विरोध करना शुरू किया।
इस पर असलहा दिखाकर आनंद ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किश और वीडीओ भी बनाया। दुष्कर्म करने के बाद उसने धमकी दी कि यदि कहीं उक्त घटना का जिक्र किया तो तुम्हारा अश्लील वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ तुम्हे जान से मार दूंगा। पीड़िता लोकलाज के डर से चुप रही किंतु 28 जून को आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर किशोरी संग वीडीओ वायरल किए जाने के बाद परेशान पीड़िता पिता संग मंगलवार को कोतवाली पहुंची और घटना की तहरीर दी। एसएसआई अरविंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, तीन महीने तक शिकायती प्रार्थनापत्र न दिए जाने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
What's Your Reaction?