Bijnor News: कलियुगी मां ने बच्चे को बेचने का किया सौदा, पैसे कम मिलने पर दी बच्चे के अगवा होने की तहरीर
दरअसल पूरा मामला नई बस्ती धामपुर निवासी वादिनी सोनी परवीन ने पैसो के लालच में अपने बेटे को बेचने का सौदा कांठ मुरादाबाद क्षेत्र के निवासी सोनू और अनिल को 50 हजार में बेच...

By INA News Bijnor.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर के धामपुर निवासी एक माँ ने पैसो के लालच में अपने मासूम बेटे को बेचने का सौदा कर डाला । जब बच्चे के खरीदार ने कम पैसे दिए तो माँ ने अपने बेटे के अपहरण का झूठा नाटक रचकर कांठ थाने में तहरीर दी। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए मां सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया।
Also Read: Shahjahanpur News: पुलिस ने मौत की कगार पर खड़े युवक की जान बचाई
दरअसल पूरा मामला नई बस्ती धामपुर निवासी वादिनी सोनी परवीन ने पैसो के लालच में अपने बेटे को बेचने का सौदा कांठ मुरादाबाद क्षेत्र के निवासी सोनू और अनिल को 50 हजार में बेचने का सौदा किया था । आरोप है कि जब बेटे की अम्मी को पूरे पैसे नही मीले तो अम्मी ने थाना कांठ में अपहरण की तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी । उधर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मा और दो खरीदार आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।
What's Your Reaction?






