Bijnor News: मुठभेड़ के दौरान चोरी की फिराक में आए बदमाश को किया गिरफ्तार, एक आरक्षी भी हुआ घायल

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोहम्मद अफरोज उर्फ बिल्ली के रूप में हुई है, जो रामपु....

Feb 8, 2025 - 00:29
 0  18
Bijnor News: मुठभेड़ के दौरान चोरी की फिराक में आए बदमाश को किया गिरफ्तार, एक आरक्षी भी हुआ घायल

By INA News Bijnor.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

बिजनौर के नूरपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को लगभग 10:00 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि, नूरपुर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। चोरी की नीयत से घूम रहे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की नीयत से दुकान के आसपास घूम रहा है और उसके पास एक कार भी है।

Also Read: Uttrakhand News: पीएम अजय के अंतर्गत अनुसूचित जाति के शिक्षित बेरोजगारों को दिया जाएगा निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में आरक्षी राहुल कुमार घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोहम्मद अफरोज उर्फ बिल्ली के रूप में हुई है, जो रामपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, एक लोहे की सब्बल और एक सेंट्रो कार बरामद की है। पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार किया कि दो दिन पहले भी गांव रोशन पुर जागीर में चोरी का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow