Uttrakhand News: आर्य ने किया नव निर्वाचित पालिका बोर्ड का स्वागत, दो निर्दलीय सभासदों ने थामा कांग्रेस का दामन

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा नव निर्वाचित सभासदों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों को अब अवसर मिला है अपने क्षेत्र में विकास करने का और जनता ...

Feb 3, 2025 - 01:05
 0  9
Uttrakhand News: आर्य ने किया नव निर्वाचित पालिका बोर्ड का स्वागत, दो निर्दलीय सभासदों ने थामा कांग्रेस का दामन

रिपोर्टर : आमिर हुसैन 

By INA News Uttrakhand.

बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष/बाजपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक यशपाल आर्य व नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने अपने आवास पर नगर पालिका परिषद बाजपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते सहित नव निर्वाचित सभासदों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया l इस दौरान दो निर्दलीय सभासदों अनवार हुसैन व शहनाज ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Also Read: Bijnor News: कलियुगी मां ने बच्चे को बेचने का किया सौदा, पैसे कम मिलने पर दी बच्चे के अगवा होने की तहरीर

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा नव निर्वाचित सभासदों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों को अब अवसर मिला है अपने क्षेत्र में विकास करने का और जनता को पार्टी से जोड़ने का जनता के हित में कार्य किए जाएं और जनता के हमेशा सुख दुख में साथ दें और पार्टी को मजबूत बनाएं।इस मौके पर सभासद जगत जीत सिंह,राजदीप तिवारी,पूर्व सभासद आसिफ अली,सिंह स्वरूप भारती,आदित्य चांनना,सुनील निसार अहमद,इमरान हुसैन,आदि थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow