संभल में गौसुलवरा मस्जिद का ध्वस्तीकरण शुरू, मस्जिद कमेटी और प्रशासन का सहयोग।
संभल के रायाबुजुर्ग की चर्चित गौसुलवरा मस्जिद को हटाने का काम दोबारा शुरु हुआ है हैमर से मस्जिद को ड्रिल करके हटाया जा रहा है प्रशासन की देखरेख मस्जिद कमेटी
संभल के रायाबुजुर्ग की चर्चित गौसुलवरा मस्जिद को हटाने का काम दोबारा शुरु हुआ है हैमर से मस्जिद को ड्रिल करके हटाया जा रहा है प्रशासन की देखरेख मस्जिद कमेटी स्वंय मस्जिद को हटा रही कमेटी के चेयरमैन ने प्रशासन की कार्यवाही को सही बताया है वहीं इस अवैध मस्जिद के ध्वस्तीकरण के बाद सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न करने का बड़ा संदेश जाएगा।
सुबह दस बजे के बाद मस्जिद हटाने का काम शुरु हुआ हालांकि मस्जिद को हटाने की टाइम लिमिट कल खत्म हो चुकी थी। प्रशासन एवं मस्जिद कमेटी ने एक दूसरे को सहयोग किया और कमेटी को आज एक हैमर मिला है जिससे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है।
मस्जिद कमेटी के चेयरमैन ने पूरी मस्जिद को हटवाने की भरोसा दिया है वहीं अवैध कब्जे एवं मस्जिद के नाम पर राजनीति करने वालों को भी बढ़ा संदेश दिया है सरकारी जमीन पर मस्जिद बनाने को उन्होंने गलत कहा है साथ दो चार दिन जितना वक्त लगेगा में मस्जिद हटाने तथा ध्वस्तीकरण को एक और बुलडोजर मंगाने का भरोसा दिया है.
वहीं उन्होंने प्रशासन से किए मस्जिद हटाने के वादे के अनुसार किसी दूसरे कोर्ट में न जाने की बात कही है।
Also Read- Sambhal: दहेज की मांग पर नवविवाहिता को तीन दिन तक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा।
What's Your Reaction?